KICCI घाटमपुर इकाई द्वारा 9वाँ वार्षिक दिवस समारोह का भव्य आयोजन

KICCI घाटमपुर इकाई द्वारा 9वाँ वार्षिक दिवस समारोह का भव्य आयोजन

“किसान / महिला को उद्यमिता विकास से सशक्तिकरण” विषय पर केंद्रित कार्यक्रम का सफल आयोजन

घाटमपुर, कानपुर नगर – 29 जून 2025:
कम्युनिटी इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KICCI) की घाटमपुर इकाई द्वारा “किसान / महिला को उद्यमिता विकास से सशक्तिकरण” विषय पर आधारित 9वें वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन अत्यंत भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कृषि, व्यापार, उद्योग, महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु कई महत्वपूर्ण पहल की गईं।

कार्यक्रम में KICCI के चेयरमैन श्री अशोक मेहता जी द्वारा श्री उमाशंकर सचान जी को उत्तर प्रदेश इकाई का नया चेयरमैन घोषित किया गया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन श्री उमेश गंगवार जी, श्री कुलदीप कटियार जी, पूर्व महासचिव श्री उमेश पटेल जी, श्री सुनील जी, तथा घाटमपुर से श्री अजीत सचान (पिंटू) जी, डायरेक्टर पैनेसिया ) भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई जब सतना (मध्य प्रदेश) से पाँच बार के सांसद श्री गणेश सिंह जी की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने किसानों को आत्मनिर्भर बनने और वैज्ञानिक पद्धतियों द्वारा आधुनिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को भारत सरकार की मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया और ग्रामीण एवं लघु उद्योगों के विकास पर बल दिया।

इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) से वैज्ञानिक श्री राकेश यादव जी, वैज्ञानिक श्री सी.पी. सचान, KICCI के राष्ट्रीय महासचिव श्री हरिओम पटेल जी, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री प्रदीप कुमार वर्मा जी, श्री अनिल कुमार पटेल जी तथा श्री अरुण कुमार सिन्हा जी (सेवानिवृत्त आईएएस) ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की और स्थानीय किसानों एवं व्यवसायियों से संवाद किया।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र से रूरल चेंबर ऑफ कॉमर्स के श्री अतुल घुइखेडकर तथा तमिलनाडु से श्री के. थीनमूर्ति एवं श्री कार्तिक राज ने भी भाग लिया। USA से किक्की डायरेक्टर डॉक्टर अतुल ने प्रोग्राम को सफल होने की भाधायी दिय।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आईएएस श्री हीरालाल जी एवं आईएएस श्री पवन गंगवार जी की भी सक्रिय उपस्थिति रही। उन्होंने संगठन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में न केवल व्यापार और उद्योग पर चर्चा हुई, बल्कि किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए प्रशिक्षण, नवाचार और उद्यमिता से संबंधित उपयोगी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। KICCI द्वारा इस अवसर पर महिलाओं और किसानों को पूसा के प्रमाणित बीज भी वितरित किए गए।

भविष्य में KICCI की घाटमपुर इकाई, स्थानीय स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास का एक प्रभावी केंद्र बनेगी — इस आशा और संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।